अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए कुछ टिप्स जिन्हें आप फॉलो कर सकते है
1.Title: अपने प्रोडक्ट का नाम (Title) स्पष्ट रूप से लिखे जिसे लोग आसानी से समझ सके, इसके लिए आप अपने लिखे गये शब्दों (Title) को किसी अपने साथी को पढ़ाकर पूछ सकते है की उनके समझ में आ रहा है या नही
2.Description: अपने Description में प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से लिखे जैसे की प्रोडक्ट की पूरी जानकारी, प्रोडक्ट में कोई खराबी, प्रोडक्ट कब ख़रीदा गया जैसे सारे विवरण आप Description में स्पष्ट रूप से नंबर डालकर लिखे
3. Photo: अपने प्रोडक्ट की असली फोटो खीचकर डाले जिसमें आपका प्रोडक्ट स्पष्ट रूप से नजर आता हो, आप इस बात का ध्यान रखे की प्रोडक्ट की फोटो असली हो अन्यथा आपके द्वारा डाला गया विज्ञापन हमारे द्वारा हटाया जा सकता है
4.Price: अपने पुराने प्रोडक्ट का मार्केट रेट पता कर उचित मूल्य डाले. यदि आप मूल्य को लेकर स्पष्ट नही है तो इस स्थिति में price type में negotiable सलेक्ट करे, लेकिन अगर आप कोई भी मनगढ़ंत कीमत रखते है जो उस प्रोडक्ट के लिए अधिक है तो इस स्थिति में हमारे द्वारा आपके विज्ञापन को हटाया जा सकता है
5.Contact: फ़िलहाल हम Privacy Policy के चलते कोई भी चैट का विकल्प नही डाल सकते जिससे आपके प्रोडक्ट को खरीदने में रूचि रखने वालो को आपसे बात करने में कठिनाई हो सकती है जिसके लिए आप अपना नंबर या whatsapp नंबर जरुर डाले जिससे कोई त्रुटी होने पर हम भी आपसे संपर्क कर सके, यदि आप अपना विज्ञापन डालते समय अपना फ़ोन नंबर नही डालते या फिर डालना भूल जाते है तो इस स्थित में हमारे द्वारा आपके विज्ञापन को हटाया जा सकता है

