हमारी संस्था पहले विज्ञापन फ्री में करने का अवसर प्रदान करती है यदि आप पुरानी चीज़े बेचने का व्यापार करते है तो हमारी संस्था आपसे महीने के 49 रूपए का शुल्क लेकर हमारे वेबसाइट में आपका दुकान खोलकर देती है जहा आप जितने चाहे प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है जिसमे हमारे द्वारा आपके एक whatsapp मैसेग के माध्यम से कुछ भी त्रुटी सुधारनी हो जैसे कीमत में बदलाव, प्रोडक्ट के फोटो में बदलाव, प्रोडक्ट के विवरण में बदलाव किये जायेंगे साथ ही साथ आपको हमारे द्वारा ऐसा लिंक प्रदान किया जायेगा जिसे आप अपने ग्राहको को whatsapp में भेजकर आपकी दुकान में जितने भी प्रोडक्ट है उनकी कीमत, उनकी जानकारी जो आपने हमारे वेबसाइट पे अपलोड कि है सब उनको एक क्लीक पे दिख जायेगा, इससे आपको फ़ोन पे घंटो बात कर उनको अपने प्रोडक्ट के बारे में बताने की या फिर दुकान आकार देख लीजिये बोलने की जरूरत नही पड़ती ग्राहक अपने फ़ोन के माध्यम से आपके सारे प्रोडक्ट को असानी से देख सकते है

