Lewabecha helpline: हमारी जिंदगी में लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत दिन बदिन बढती जा रही है, खासतौर से वर्क फ्रॉम होम के चलते हम सब लैपटॉप का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करने लगे हैं। चाहें ऑनलाइन क्लासेज हो या फिर ऑफिस, हर स्थिति में लैपटॉप ज्यादा जरूरी हो गया है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर किसी के पास लैपटॉप हो, अगर आप उन्हीं यूजर्स में हैं जिनके पास लैपटॉप नहीं है और आप बजट कम होने के चलते सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो lewabecha आज आपकी मदद करेगा.

जब भी आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार पुराना लैपटॉप हमें बेहद कम कीमत में मिल जाता है, लेकिन यह आगे चलकर हमारे लिए काफी नुकसानदेह साबित होता है। ऐसे में आज के इस lewabecha के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पुराने लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कहां से खरीदना चाहिए।


Damage: पुराना लैपटॉप खरीदते समय आपको यह ध्यान देना होगा कि कहीं लैपटॉप डैमेज तो नहीं है, या फिर उसमें कहीं स्क्रैच तो नहीं हैं। इसके साथ ही लैपटॉप की क्वॉलिटी को भी अच्छे से जांच लेना चाहिए। अक्सर लैपटॉप गिरने के चलते डैमेज हो जाता है और लोग उसे ठीक कराने के बजाय उसे बेच देते हैं। अगर आप ऐसा लैपटॉप खरीदते हैं तो यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है। Lewabecha आपको सम्राट बनने का सुझाव देती है और साथ ही इस बात से अवगत कराती है कि लैपटॉप लेने के लिए उतावलापन आपको एक खराब लैपटॉप लेने के लिए बाध्य कर देगा…

Display: कभी कभी लैपटॉप पानी से या फिर गिरने से लैपटॉप की स्क्रीन में धब्बे या फिर ब्लैक डॉट्स या कलर में थोड़े फर्क नजर आते है जो बाद में चलकर पूरी तरह ख़राब या बंद हो सकती है तो अगर आपको लैपटॉप की स्क्रीन को अच्छे से जाँच लेना चाहिए, इसके लिए lewabecha समाधान देती है कि आप लैपटॉप को तेज रोशनी जैसे धूम में लेजाकर और पूरी तरह अंधे कमरे में ले जाकर देख ले…

Keybord: इस तरह के लैपटॉप के कीबोर्ड को अच्छे से जांच लें कि कहीं कोई खराबी तो नहीं है। आपको इसे जांचने के लिए 10 मिनट देने होंगे। आप एक पूरा पैरा टाइप कर देखें। हर की को एक बार जरूर प्रेस कर के देखें। Lewabecha कहती हैं कि आप गूगल पर जाकर keybord tester search करके भी लैपटॉप के कीबोर्ड की अच्छे से जांच कर सकते है वैस खराब कीबोर्ड वाले लैपटॉप लेना अपने लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

Battery: बैटरी किसी भी लैपटॉप का एक अहम सेगमेंट होता है, इसे भी अच्छे से जांचना चाहिए। अगर लैपटॉप में रिमूवेबल बैटरी है तो इसे निकालकर उसकी कंडीशन अच्छी तरह से जांच लें। करीब 5 से 15 मिनट तक एचडी क्वॉलिटी में वीडियो देखें। इसके बाद चेक करें कि बैटरी कितनी खपत हुई है। अगर 15 मिनट में बैटरी 50 फीसदी से ज्यादा कम होती है तो lewabecha के हिसाब से यह विकल्प ठीक नहीं है।

Ports: जब भी पुराना लैपटॉप खरीदें तो उसके सभी पोर्ट्स को अच्छे से जांच लें। यह देखें कि उसके सभी पोर्ट्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। आप एक अतिरिक्त HDMI केबल खरीदकर भी इसे चेक कर सकते हैं।

Seller Credibility: विक्रेता की विश्वसनीयता विश्वसनीय विक्रेता या प्लेटफॉर्म से ही लैपटॉप खरीदना चाहिए। अज्ञात या संदिग्ध सोर्स से लेन-देन करने से बचें, क्योंकि इससे धोखाधड़ी का खतरा बढ़ सकता है। वैसे lewabecha के बताए इन बातों का ध्यान रखकर आप सुरक्षित और बेहतर खरीदारी कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *