हमारी संस्था आपको अपने किसी भी वस्तु जिसे आप बेचना चाहते है, उसे बेचने के लिए एक स्थान प्रदान करती है जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को डालकर (लिस्ट कर) अपने आसपास के लोगो तक पहोचा सकते है, वही अगर आप कोई भी पुरानी वस्तु खरीदने की सोच रहे है, तो यहा आपको आपके आसपास के पुरानी वस्तु बेच रहे लोग जिन्होंने हमारी संस्था पे अपनी वस्तु को डाला (लिस्टिंग की हो) हो देखने को मिल जायेगा, साथ ही यहा आपको उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर भी मिल जायेंगे जिससे आप उसने संपर्क कर पाएंगे, यदि आप नंबर नही देना चाहते तो यहा आप उनसे मैसेज के जरिये भी बात कर सकते है,

ACCOUNT (खाता) : lewabecha पे खाता खोलते समय ध्यान रखे की आप अपने बारे में जो भी जानकारी दे रहे है वह पूरी तरह से सही हो साथ ही gmail और mobile नंबर चालू हो क्योकि lewabecha के तरफ से आपके gmail पर या आपके दिए गए whatsapp नंबर पर Verification के लिए आपको कभी भी मैसेग किया जा सकता है…

CHAT (मैसेग) : हमारी संस्था आपके मैसेज को पढ़ने की अनुमति रखती है, इसलिए क्रेता – विक्रेता सिर्फ वस्तु के लेनदेन के बारे में ही बात करें, ध्यान रहे यदि कोई त्रुटी पाई जाती है तो आपका खाता lewabecha से हटा दिया जायेगा…

SELLERS (क्रेता) : आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते समय ध्यान दे की प्रोडक्ट की फोटो असली हो और लिखी गई जानकारी सही और सरल भाषा में लिखी हो जिसे लोग आसानी से पढ़कर आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सके, इस बात पे गौर करे की आप अपने प्रोडक्ट की कीमत बाजार में चल रहे मूल्य के हिसाब से निर्धारित करे, अधिक मूल्य रखने पर आपके प्रोडक्ट की लिस्टिंग रोकी जा सकती है…

BUYERS (विक्रेता): सामान खरीदते समय ध्यान रखे की विक्रेता किसी तरह का स्कैमर न हो इसके लिए हमेसा प्रोडक्ट को अच्छे से देखकर पूरी तरह संतुस्ट होने के बाद ही पैसो का लेन देन करे…

•आवश्यकता अनुसार हम आपके Comment को Block,Spam और Delete कर सकते है |

•किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटी पाए जाने पर हम आपके खाते को निष्कासित कर सकते है |

हम अपनी वेबसाइट के Terms & Conditions में कभी भी बदलाव कर सकते है, जब हम Terms & Conditions में किसी भी तरीके का कोई बदलाव करेंगे तो आप तक सोशल मीडिया के माध्यम से जानकरी पहोचा देंगे इसके लिए आप हमसे सोशल मीडिया के माध्यम से जरुर जुडे.

तो हम उम्मीद करते है की आप हमारे Terms & Conditions का पालन करेंगे